हरियाणा: मोटरसाइकिल को लेकर झगड़े के दौरान युवक ने की भाई की हत्या

हरियाणा: मोटरसाइकिल को लेकर झगड़े के दौरान युवक ने की भाई की हत्या

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 01:10 AM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 01:10 AM IST

जींद (हरियाणा),10 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के एक गांव में एक युवक ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल को लेकर हुए झगड़े के दौरान अपने भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात घोघड़ियां गांव की है और मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है।

उसने बताया कि रात को मोटरसाइकिल मांगने को लेकर साहिल का अपने बड़े भाई विक्रम से झगड़ा हो गया और इसी दौरान विक्रम ने साहिल पर चाकू से कई वार कर दिए।

पुलिस उपाधीक्षक (उचाना) नवीन संधू ने बताया कि साहिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाषा सं खारी सिम्मी

सिम्मी