हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद हुए थे संक्रमित

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद हुए थे संक्रमित

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत मंगलवार को जयादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पीजीआई रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। बताया गया कि आज सुबह उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे आ गया था, जिसके बाद उन्हें मेदांता दाखिल किया गया है। फिल्हाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है।

Read More: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, करीब 50 लोगों से ऐंठे 1 करोड़

स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओ.पी. कालरा ने बताया कि आज सुबह उनका (हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज) ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे आ गया था लेकिन अभी कंट्रोल कर लिया गया है। उनपर ज्यादा निगरानी रखी जा सके इसके लिए उन्हें रोहतक PGI से मेदांता शिफ्ट किया गया है।

Read More: हाईटेक बस स्टैंड में 8 टिकट घर, पुलिस सहायता केंद्र सहित 49 दुकानें होंगी संचालित, सीएम बोले-आवागमन होगा सुविधाजनक

गौरतलब है कि 20 नवंबर को अनिल विज ने कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी, जिसके कुछ दिन बाद ही उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 5 दिसंबर को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वे वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसके बाद इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय को सफाई देनी पड़ी थी। अनिल विज को भारत बायोटेक और ICMR की ओर से विकसित की जा रही ‘कोवाक्सीन’ की डोज दी गई थी।

Read More: कल ग्वालियर दौरे पर आएंगे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसान सम्मेलन में होंगे शामिल

हालांकि बाद में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बायोटेक ने सफाई देते हुए यह कहा था कि डॉक्टरों ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि कोरोना की वैक्सीन दूसरा डोज लेने के लगभग 14 दिन बाद से काम करना शुरू करती है। वैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन बाद लगाई जाती है। जिसके 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज डेवलप होते हैं।

Read More: किसान पंचायत पर सीएम भूपेश बघेल बोले- हरियाणा, MP में जाकर बताएं कृषि कानून के फायदे, 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल में बिक रहा धान