चंडीगढ़: Honorarium Hike आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने को है। लेकिन इससे पहले कई राज्यों की सरकारें अपने कर्मचारियों को सौगात दे रहे हैं। इसी बीच आम चुनाव से पहले हरियाणा के मनोहर सरकार ने चौकीदारों को बड़ा तोहफा दिया है। मनोहर सरकार ने चौकीदारों के मानदेय का बड़ा ऐलान किया है। इस बाबत् में पंचायत विभाग ने आदेश भी जारी किया है।
Honorarium Hike जारी आदेश के अनुसार, चौकीदारों के मानदेय में 4 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें नवंबर से लागू होंगी। जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी में 15000 से 20 हजार तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।
जारी आदेश में कहा गया है कि वर्दी भत्ते के लिए उन्हें हर साल चार हजार रुपये मिलेंगे। वहीं चौकीदारों को साइकिल भत्ते के तौर पर उन्हें हर पांच साल में 3500 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा हर साल लाठी और टार्च के लिए एक हजार रुपये भी मिलेंगे।