चंडीगढ़, 24 जनवरी (भाषा) हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज 26 जनवरी को अंबाला में पांच विद्युत बस को हरी झंडी दिखाएंगे, जो शहर के भीतर स्थानीय मार्गों पर चलेंगी।
विज ने कहा कि आधुनिक विद्युत बसें अंबाला के लोगों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करेंगी। विज अंबाला छावनी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं।
पांच विद्युत बसों को अंबाला छावनी और अंबाला शहर के बीच चलने वाली स्थानीय बस सेवा में शामिल किया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार वर्तमान में अंबाला में स्थानीय बस सेवा के तहत परिवहन विभाग द्वारा 15 मिनी बसें संचालित की जा रही हैं और इन पांच विद्युत बसों को अब इस बेड़े में शमिल किया जाएगा।
ये नयी विद्युत बसें मौजूदा स्थानीय मार्गों पर चलेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 10 नगर निगमों में से प्रत्येक के लिए 50 विद्युत बसें खरीदने का निर्णय लिया है।
विज ने कहा कि विद्युत बसों की मरम्मत और रखरखाव के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य आवश्यक उपकरण तथा स्पेयर/सर्विस किट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश