15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 15 जून तक बढ़ा दी। स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया है।

Read More: बाहर बोर्ड ऑर्गेनिक ब्यूटी पार्लर का, अंदर चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, पांच युवतियां संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार

राज्य सरकार ने इससे पहले 31 मई तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा की थी। हालांकि आदेश के अनुसार शिक्षकों को एक जून से स्कूली कार्य संपन्न करना होगा। विद्यालय प्रमुख, शिक्षकों के कार्य के बंटवारे के लिए नियम तय करेंगे जिसके मुताबिक उस अवधि में शिक्षकों की उपस्थिति सिर्फ 50 प्रतिशत होगी।

Read More: ग्राहक बनकर मेडिकल पहुंची CSP पल्लवी शुक्ला, 36 से 50 हजार में बेच रहा था ब्लैक फंगस का इंजेक्शन…फिर

आदेश के अनुसार शिक्षक छात्रों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करने और दाखिला संबंधी कार्य को देखने जैसे आवश्यक प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों में शामिल होंगे।

Read More: Menstrual Hygiene Day : पीरियड्स के दौरान क्या करें महिलाएं ? फेमस एक्ट्रेस ने बताया कैसे पुरुष साथी कर सकते हैं मदद