किसानों को दान करें शराब…अब हमें चलाना है आंदोलन को…, कांग्रेस नेत्री ने लोगों से कही ये बात

किसानों को दान करें शराब...अब हमें चलाना है आंदोलन को..., कांग्रेस नेत्री ने लोगों से कही ये बात

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीनों नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले लगभग ढाई महीने से अधिक समय से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली की सीमा पर बैठे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर किसान आंदोलन को अब कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने समर्थन मिल रहा है, हालांकि किसानों ने इस आंदोलन को रजनीतिक दलों से दूर बताया था। इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस की एक नेत्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने किसानों को शराब दान करने की बात कह रही है।

Read More: डिवाइडर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए नहीं चढ़ेगी 75 पेड़ों की बलि, दिल्ली के एक्सपर्ट करेंगे शिफ्ट

दरअसल कांग्रेस नेत्री विद्या रानी कुछ लोगों को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कई जगहों पर पदयात्रा करेंगे। जिससे हमारी कांग्रेस पार्टी को नई जान मिलेगी। इससे हमारी पार्टी एक नए तरीके से जन्म लेगी। इस बार हम जो हारे हैं तो हमारा हौसला तो खत्म ही हो चुका है, लेकिन ये आंदोलन जो हमें मिला है ना ये 26 तारीख को खत्म हो चुका था। लेकिन किसी ना किसी तरह, क्योंकि किसान के इरादे मजबूत हैं…ये दोबारा से खड़ा हुआ और इतनी मजबूती से खड़ा हुआ कि इसको हमें चलाना है। किसानों ने तो अपनी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी।

Read More: लाल आतंक का दामन छोड़ चुकी महिला नक्सलियों ने वैलेंटायन डे पर पहना शादी

हर जगह उन्होंने अपने खाने-पीने का जितना हो सका अपना इंतजाम किया। मैं यही कहूंगी कि हर साथी की जितनी हिम्मत है चाहे वो पैसे-रूपये से दान कर सकता है, सब्जियों से दान कर सकता है, घी का दान कर सकता है, जैसे शराब का भी कर सकते हैं। सारी तरफ से जिससे जो भी सहयोग बनता है करें और इस आंदोलन को बढ़ाएं। ये आंदोलन सिर्फ किसान का नहीं है बल्कि यह आंदोलन हम सबका है और इसका फर्क हम सब पर पड़ेगा।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, जानिए आज छत्तीसगढ़ में कितने नए मरीजों की हुई पुष्टि