हरियाणा में कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने पार्टी छोड़ी

हरियाणा में कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने पार्टी छोड़ी

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 06:28 PM IST

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने उनके साथ खराब व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी छोड़ दी।

उन्होंने कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विभाग के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं।

यादव ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार होने से पार्टी आलाकमान से मोहभंग हो गया है।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से तथा कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी को भेज दिया है।’’

अपनी इस पोस्ट में उन्होंने खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी टैग किया है।

यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इस्तीफा देने का यह निर्णय वास्तव में कठिन था, क्योंकि मेरे परिवार का 70 वर्षों से जुड़ाव था। मेरे पिता दिवंगत राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने और उसके बाद मैंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा, लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार होने से पार्टी आलाकमान से मेरा मोहभंग हो गया है।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश