Haryana Congress Action: कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक समेत 5 नेताओं को किया पार्टी से बाहर, नगर निगम चुनाव में किया था ये काम
Haryana Congress Sacks 5 Leaders: कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक समेत 5 नेताओं को किया पार्टी से बाहर, नगर निगम चुनाव में किया था ये काम
Haryana Congress Sacks 5 Leaders | Photo Credit: IBC24
- हरियाणा कांग्रेस ने पांच नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया।
- पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर यह कड़ी कार्रवाई की गई।
- निष्कासित नेताओं में पूर्व विधायक रामबीर सिंह समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं।
नई दिल्ली: Haryana Congress Sacks 5 Leaders हरियाणा के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी के पूर्व विधायक समेत पांच नेताओं को निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है।
Haryana Congress Sacks 5 Leaders हरियाणा कांग्रेस ने इस बाबत में एक आदेश भी जारी किया है। जिसमें पूर्व विधायक रामबीर सिंह भी शामिल हैं। उनके अलावा विजय कौशिक, राहुल चौधरी, पूजा रानी और रुपेश मलिक पर कार्रवाई की गई है।
इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई
आपको बता दें कि पार्टी को जानकारी मिली थी कि कुछ नेता नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। जिसके बाद कांग्रेस ने ये बड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। निकाले गए सदस्यों में रुपेश मलिक और उनकी पत्नी भी शामिल हैं।
Read More: Cervical Cancer Awareness Camp: डॉ संजना खेमका ने खमतराई में लगाया सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस कैंप, बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया लाभ
ये नेता हुए निष्कासित
हरियाणा कांग्रेस ने रामबीर सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया। उनके साथ फरीदाबाद से विजय कौशिक, फरीदाबाद वार्ड नंबर 36 से राहुल चौधरी, फरीदाबाद वार्ड नंबर 39 से पूजा रानी और उनके पति रुपेश मलिक को भी निष्कासित किया गया है।
Haryana Congress expels its five leaders for six years for indulging in anti-party activities pic.twitter.com/yi5lI4Ni0W
— ANI (@ANI) February 27, 2025

Facebook



