हरियाणा : खट्टर ने मतदाताओं से कांग्रेस के वादों पर सवाल उठाने और गुमराह नहीं होने को कहा

हरियाणा : खट्टर ने मतदाताओं से कांग्रेस के वादों पर सवाल उठाने और गुमराह नहीं होने को कहा

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 01:04 AM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 01:04 AM IST

चंडीगढ़, 16 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए जनता से कांग्रेस द्वारा किए जा रहे ‘बड़े-बड़े वादों’ पर सवाल उठाने का आग्रह किया और आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी अपनी प्रतिबद्धताओं से पीछे हट रही है।

खट्टर ने सोमवार को हरियाणा के रोहतक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में पार्टी अपने वादों से पीछे हट गई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी ने झूठे वादे किए और अब उन्हें पूरा करने के लिए उसके पास धन की कमी है।

राज्य में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

खट्टर ने कहा कि जनता को कांग्रेस के झूठ से गुमराह नहीं होना चाहिए। खट्टर ने विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी और कांग्रेस को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ेगा।

भाषा जितेंद्र आशीष

आशीष