हरियाणा के मुख्यमंत्री का ऐलान, कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को मिलेगा 10 लाख का बीमा

हरियाणा के मुख्यमंत्री का ऐलान, कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को मिलेगा 10 लाख का बीमा

  •  
  • Publish Date - April 23, 2020 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस के बीच रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपए का बीमा देने का फैसला किया है।

पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने BJP पर लगाया नफरत फैलाने का आरोप, बोलीं- सर…

पढ़ें- पीएम गरीब कल्याण योजना, 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुप…

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों और पुलिस वालों के अलावा मीडिया कर्मियों को भी अपनी ड्यूटी निभाने के लिए घर से बाहर निकलना ही होता है। देशभर में लॉकडाउन के बावजूद बाकी अन्य जरूरी सेवाओं की तरह मीडियाकर्मियों को भी घरों के बाहर निकलना पड़ता है और खबरों के लिए शहरों में भटकना पड़ता है।

पढ़ें- भाजपा पर सांप्रदायिकता फैलाने वाले बयान पर शाहनवाज हुसैन बिफरे, बोल…

हाल ही में मुंबई में 50 से भी ज्यादा पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश में कुछ पत्रकारों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। अब आज चेन्नई से भी 25 पत्रकारों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर है। ऐसे हालात में दिल्ली के पत्रकारों पर कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी राजधानी के सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाने का ऐलान किया है।