हरियाणा: haryana bjp candidate list हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर अब टिकट नहीं मिलने से पार्टी के नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रहा है। इसी बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
haryana bjp candidate list आपको बता दें कि हालही में बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 76 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट जारी होते ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया। वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक लक्ष्मण नापा ने बीजेपी को अलविदा कह दिया। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था। गिल का कहना है कि इस टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा
Haryana | BJP Ratia MLA Lakshman Napa resigns from the primary membership of the party.
BJP has fielded its former Sirsa MP Sunita Duggal from Ratia Assembly Constituency for the upcoming Haryana Assembly Elections. pic.twitter.com/veQThp464n
— ANI (@ANI) September 5, 2024