हरियाणा: भाजपा ने असीम, विपुल, कांग्रेस के राव दान सिंह, इनेलो के आदित्य ने नामांकन पत्र दाखिल किए

हरियाणा: भाजपा ने असीम, विपुल, कांग्रेस के राव दान सिंह, इनेलो के आदित्य ने नामांकन पत्र दाखिल किए

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 01:11 AM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 01:11 AM IST

चंडीगढ़, नौ सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं असीम गोयल और विपुल गोयल ने पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

इनके अलावा, पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पोते एवं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार आदित्य देवी लाल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने वाले अन्य उम्मीदवारों में महेंद्रगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह, गन्नौर से कुलदीप शर्मा और रेवाड़ी से चिरंजीव राव शामिल रहे।

आदमपुर सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक भव्य बिश्नोई ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनके पिता कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई भी थीं।

नूंह हिंसा मामले में आरोपी गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ ​​राजकुमार पांचाल ने सोमवार को फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 74 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। अब तक 126 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री असीम ने अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ मुख्यमंत्री सैनी और पार्टी के अन्य नेता भी थे।

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और कृष्णपाल गुर्जर भी थे।

विपुल गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।’’

उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि फरीदाबाद निर्वाचन क्षेत्र में ‘कमल’ (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेगा।

गोयल ने कहा कि सभा में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने दिखा दिया है कि वे कांग्रेस के के झांसे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फरीदाबाद के लोगों को भाजपा पर भरोसा है।’’

रेवाड़ी से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह उनके साथ आए। यादव चिरंजीव राव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

इस बीच, रेवाड़ी से चिरंजीव राव के नामांकन दाखिल करने के दौरान हुड्डा उनके साथ थे।

आदित्य देवीलाल ने डबवाली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह रविवार को भाजपा छोड़कर इनेलो में शामिल हुए थे और उन्हें डबवाली से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

आदित्य, देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के पुत्र हैं। आदित्य का मुकाबला जननायक जनता पार्टी (जजपा) के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के भाई से है। दिग्विजय, देवीलाल के परपोते हैं।

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और उनकी पत्नी कांता चौटाला ने डबवाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव में आदित्य की जीत सुनिश्चित करने की अपील की।

इस अवसर पर उपस्थित पंजाब की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने देवीलाल और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बीच घनिष्ठ संबंधों को याद किया।

उन्होंने कहा कि उनके विवाह के बाद, उनके ससुर प्रकाश सिंह बादल ने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल को परिवार का एक बुजुर्ग व्यक्ति बताते हुए परिचय कराया था। उन्होंने लोगों से आदित्य के लिए वोट करने की अपील की।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी और 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल