अंबाला: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी में किसानों का रौंदने का मामला अभी शांत हुआ नहीं कि एक और ऐसा ही मामला हरियाणा से सामने आया है। दरअसल कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर भाजपा सांसद पर किसान पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या भाजपाई पालग हो चुके हैं? कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी के काफिले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर गाड़ी चढ़ा दी।
जानकारी के अनुसार आज नारायणगढ़ में एक सम्मान समारोह में खेल मंत्री संदीप सिंह और कुरूक्षेत्र सासंद नायब सैनी पहुंचने वाले थे। जैसे ही किसानों को इस बात का पता चला। किसान कार्यक्रम स्थल पर ही विरोध करने पहुंच गए। किसानों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। सुबह करीब सवा 11 बजे भवन प्रीत सिंह नाम के किसा ने डीसीपी को शिकायत दी कि उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। बताया गया है कि वो गाड़ी सांसद नायब सैनी के काफिले की थी। फिलहाल पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। काफिले की आखिरी गाड़ी द्वारा किसान को टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक किसान को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर 4 किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद किसानों के उपद्रव में भी कुछ लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। एक पत्रकार और केंद्रीय मंत्री के चालक समेत 8 लोगों की मौत हुई। किसानों का आरोप है कि गाड़ी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने चढ़ाई। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर बीजेपी सरकार पर विपक्ष हमलावर है।
क्या भाजपाई पागल हो चुके है?
कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सैनी के क़ाफ़िले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर चढ़ाई गाड़ी, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती । pic.twitter.com/VuyUSfyxYw
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 7, 2021