जींद,11 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 21 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की और जुलाना विधानसभा सीट पर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) की पूर्व पहलवान कविता दलाल को चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी बनाया है।
‘आप’ के ये सभी उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले आम आदमी पार्टी तीन सूची जारी कर 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद से यह सीट चर्चा का विषय बन गयी है।
वहीं ‘आप’ प्रत्याशी कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं।
दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेगी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैप्टन योगेश बैरागी को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। योगेश बैरागी (35) एक प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र