हर हर महादेव एप, पोर्न साइट खोलते ही बजने लगेगा भजन
हर हर महादेव एप, पोर्न साइट खोलते ही बजने लगेगा भजन
मोबाइल फोन के बढ़ते चलन और इंटरनेट की आसान पहुंच ने लोगों के जीवन को आसान और सुगम बना दिया है। छोटी से छोटी जानकारी हो या किसी चीज की खरीदारी सभी आॅनलाइन होने लगी। मोबाइल और इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता ने बच्चे-बच्चों के साथ में मोबाइल थमा दिया।
नरेंद्र मोदी की नकल के चक्कर में मुफ्त ट्रोल हुए राहुल गांधी
लेकिन इसके उलट इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आने लगे इंटरनेट दुनिया भर की जानकारियों का एक विशाल मायाजाल है जिसमें ज्ञान का अतुल्य भंडार है तो वहीं गंदी और पोर्न साइटस की भरमार भी है। जिनका कच्ची उम्र के बच्चों और किशोर तक पहुुंचने का हमेशा डर रहता है।
भारत में ट्विटर के टॉप 5 महारथी, नरेंद्र मोदी महानायक से काफी आगे
लेकिन अब इसका हल इंस्टीटयूट आॅफ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी आॅफ मेडिकल साइंस के न्यूरोलाॅजिस्ट और उनकी टीम ने खोज निकाला इन लोगों ने मिलकर एक ऐसा एप्लीकेशन डेवलप कर लिया है जिसको मोबाइल में इंस्टाॅल करने के बाद मोबाइल पर किसी तरह के पोर्न साइट्स नहीं खोल सकते।
सैनेटरी नैपकिन पर हाईकोर्ट ने लगायी फटकार
वैज्ञानिकों की टीम ने इस एप्लीकेशन को हर हर महादेव नाम दिया है। उनका दावा है कि यह एप अनचाही साइट्स को पूरी तरह से ब्लाॅक करने में पूरी तरह सक्षम है। यह एप्लीकेशन किसी भी तरह की अश्लील सामग्री पूरी तरह ब्लाॅक कर देता है।
अमन वर्मा, IBC24

Facebook



