नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 13 अगस्त को अहमदाबाद में ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम कल शाम 4:30 बजे विराटनगर क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
ये अभियान देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को मजबूत करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के व्यापक अभियान की पहल का हिस्सा है।
गौरतलब है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में 2021 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य देश को नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
7 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
7 hours ago