नई दिल्ली। दुनियाभर में नया साल का जश्न मनाना शुरू हो गया है। 12 बजते ही युवाओं ने नए साल पर जमकर आतिशबाजी कर 2020 का स्वागत किया।
सबसे पहले टोंगा समोआ में नया साल ने दस्तक दिया। भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल का आगाज हुआ है। इसके बाद शाम 5:30 बजे रूस के कुछ हिस्सों में नया साल मनाया जाएगा। वहीं, शाम 6:30 बजे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, सिडनी, कैनबरा आदि में नया साल का आगाज हुआ।
भारत में 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही लोग नए साल का जश्न में डूब गए। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए साल को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।