नईदिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सर्वाधिक 66,550 लोग हुए ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 25 दिनों में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या में 100 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।
ये भी पढ़ें: भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, 70 लोगों के फंसे होने की आशंका, 1 क…
देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 60,975 नए मामले सामने आए हैं और 848 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,67,324 हो गई है, जिसमें 7,04,348 सक्रिय मामले, 24,04,585 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 58,390 मौतें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने किया ट्रांसजेंडर्स के लिए राष्ट्रीय परिषद का गठन, क…