Happy Eid-al-Adha 2024 Wishes: “ईद के त्यौहार ने दी है दस्तक, पूरी होगी हर हसरत” इन संदेशों के साथ अपनों को कहें ईद-उल-अजहा मुबारक

Happy Eid-al-Adha 2024 Wishes: "ईद के त्यौहार ने दी है दस्तक, पूरी होगी हर हसरत" इन संदेशों के साथ अपनों को कहें ईद-उल-अजहा मुबारक

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 10:14 AM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 10:27 AM IST

Happy Eid-al-Adha 2024 Wishes: पूरे देश में कल सोमवार यानी कल 17 जून को  ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। यह रमजान के बाद मनाया जाता है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पशुओं की खरीदी-बिक्री भी जोरों-शोरों से की गई है। बाजारों में भी काफी चहल-पहल दिखाई दी। इस्लाम धर्म में इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा होती है। दुनियाभर के मुसलमानों द्वारा पैगंबर इब्राहिम के बलिदान को याद करते हुए इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस दिन लोगों अपने करीबी और रिश्तेदारों को प्यार भरे संदेश, शायरी भेजकर बकरीद की बधाई देते हैं। ऐसे में आप भी यहां दिए गए कुछ प्यारभरे संदेश भेजकर अपनी बकरीद को खास बना सकते हैं।
Read More: Double Ismart: ‘डबल इस्मार्ट’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक, अक्षय कुमार की फिल्म से होगा क्लैश 
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Bakrid-Eid Mubarak
दिलों का प्यार हुआ है मुबारक,
ईद के त्यौहार ने दे दी है दस्तक,
पूरी होगी हर हसरत,
क्योंकि हमारे दिल की है यही चाहत
बकरा ईद मुबारक
ईद का मौका और दिलों का मिलना
ऐसा ही है जैसे किसी बाग में बहार का खिलना
यूं ही नहीं मिलती किसी को खुदा की नेमत
आप हमसे मिले हैं यह है हमारी किस्मत
ईद का त्यौहार आपको मुबारक हो
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद-उल-अजहा के दिन से कम न हो
ऐसा ईद-उल-अजहा का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो
Happy Eid Ul adha 2024
अल्लाह से मिले आपको खुदाई की सारी नेमतें
आपकी खुशियों की नहीं हैं कोई कीमतें
बिना बात नहीं होता किसी से इतना लगाव
यूं ही नहीं मिलतीं आपकी दोस्ती के जैसी आयतें
बकरा ईद की मुबारकबाद

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp