भुवनेश्वरः त्योहारी सीजन में ओडिशा सरकार ने अपने अधीन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, ओडिशा सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह फैसला इसी साल की 1 जुलाई से अमल में आ गया है। यानी कि कर्मचारियों को पूरा एरियर जोड़कर पैसा मिलेगा। नए नियमों के मुताबिक जिन लोगों की बेसिक सैलरी पहले 24200 रुपये थी, उन्हें अब 28 फीसदी के हिसाब से 6776 रुपये का डीए मिलेगा।
सरकार के इस ऐलान के बाद राज्य के 4 लाख नियमित कर्मचारी और 3.5 पेंशनर्स को फायदा होगा। यहां के कर्मचारी 28 परसेंट तक डीए का लाभ लेंगे। बढ़ी हुई सैलरी का फायदा अक्टूबर महीने से मिलेगा। कर्मचारियों को तीन महीने की डीए बढ़ोतरी का लाभ भी कैश में दिया जाएगा।
read more : भाजपा विधायक के वाहन पर देसी बम से हमला, लौट रहे थे श्रमिक संघ की बैठक से
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से डीए और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि किए जाने के बाद राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को इसका लाभ देना शुरू कर दिया है। डीए में वृद्धि होने से इन राज्यों के कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता (TA) में भी इजाफा हुआ है।
अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
9 hours ago