Happy Diwali of government employees, there has been such an increase in DA, the government of this state has issued an order

सरकारी कर्मचारियों की Happy Diwali, DA में हुई इतनी बढ़ोतरी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

Happy Diwali of government employees, there has been such an increase in DA, the government of this state has issued an order

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : October 10, 2021/6:22 pm IST

भुवनेश्वरः त्योहारी सीजन में ओडिशा सरकार ने अपने अधीन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, ओडिशा सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। यह फैसला इसी साल की 1 जुलाई से अमल में आ गया है। यानी कि कर्मचारियों को पूरा एरियर जोड़कर पैसा मिलेगा। नए नियमों के मुताबिक जिन लोगों की बेसिक सैलरी पहले 24200 रुपये थी, उन्हें अब 28 फीसदी के हिसाब से 6776 रुपये का डीए मिलेगा।

read more : सेक्स रैकेट : कॉलेज की लड़कियों को निशाना बनाते थे फरीदा बेगम के एजेंट, पुलिस ने 4 युवतियों को छुड़ाया, 4 गिरफ्तार

सरकार के इस ऐलान के बाद राज्य के 4 लाख नियमित कर्मचारी और 3.5 पेंशनर्स को फायदा होगा। यहां के कर्मचारी 28 परसेंट तक डीए का लाभ लेंगे। बढ़ी हुई सैलरी का फायदा अक्टूबर महीने से मिलेगा। कर्मचारियों को तीन महीने की डीए बढ़ोतरी का लाभ भी कैश में दिया जाएगा।

read more : भाजपा विधायक के वाहन पर देसी बम से हमला, लौट रहे थे श्रमिक संघ की बैठक से

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से डीए और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि किए जाने के बाद राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को इसका लाभ देना शुरू कर दिया है। डीए में वृद्धि होने से इन राज्यों के कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता (TA) में भी इजाफा हुआ है।