प्रयागराज में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

प्रयागराज में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

प्रयागराज में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
Modified Date: April 12, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: April 12, 2025 5:38 pm IST

प्रयागराज, 12 अप्रैल (भाषा) संगम नगरी में शनिवार को बड़ी धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया, वहीं सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के बाहर सुबह से ही पूड़ी सब्जी और हलवा का भंडारा चला।

लेटे हनुमान मंदिर के एक सेवादार ने बताया कि आज सुबह मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट खोले गए और सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इस दौरान, बड़ी संख्या में लोग मन्नतें पूरी होने पर गाजे-बाजे के साथ निशान (झंडा) लेकर भी यहां आ रहे हैं।

हनुमान जयंती के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक भारती ने बड़े हनुमान मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मियों के साथ दौरा कर शांति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

 ⁠

अभिषेक भारती ने बताया कि नगर में सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वहीं, अलग-अलग थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर रही है।

उधर, सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के बाहर सुबह से ही श्री मेंहदीपुर बाला जी महाराज का 16वां भंडारा जारी है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी और हलवा ग्रहण कर रहे हैं।

भंडारे में प्रसाद वितरण कर रहे गुड्डू डेंटर ने बताया कि आज सुबह से भी भंडारा चल रहा है जो आज देर शाम तक चलेगा। इसके अलावा, सड़क के दोनों ओर लाइटें भी लगाई गई हैं ताकि शाम को यहां मेले जैसा माहौल रहे।

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में