इंफाल, 11 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में बुधवार को अज्ञात लोगों ने एक निजी बैंक के सामने हथगोला रख दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राहगीरों ने सिंगजामेई स्थित निजी बैंक के सामने सीढ़ियों पर हथगोला देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर उसे निष्क्रिय करवा दिया और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को एक पुलिस बयान में कहा गया कि एक अन्य घटनाक्रम में सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले के टिंगकाई खुल्लेन में तलाशी अभियान के दौरान कई हथियार बरामद किए, जिनमें मैगजीन के साथ एक कार्बाइन मशीन गन, एक सिंगल बोल्ट स्नाइपर राइफल, मैगजीन के साथ एक 9 एमएम हैंडगन, दो ट्यूब लांचर के साथ एक हथगोला, गोला-बारूद और एक रेडियो सेट शामिल हैं।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)