Free Hajj Facilitation Center: उत्तर प्रदेश। हज यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के अमेठी में पांच ई सुविधा केंद्र यानी हज फैसिलीटेशन सेंटर बनाए गए हैं। यहां पर हज यात्रियों को नि:शुल्क रूप से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
बता दें कि हज यात्रा के पहले अमेठी में अल्पसंख्यक विभाग पूरी तरीके से अलर्ट हो गया है। और अलग-अलग स्थान पर केंद्र खोलकर वहां पर हज यात्रियों की आवेदन कराया जा रहे हैं। दरअसल, मई और जून में होने वाली हज यात्रा के लिए अभी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो पूरे दिसंबर माह और जनवरी के प्रथम सप्ताह तक चलेगी। इस यात्रा के लिए हज जाने वाली यात्रियों को परेशानी न हो इसको देखते हुए अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से हज फैसिलिटी सेंटर खोले गए हैं। इन सेंटरों में हज यात्रियों का आवेदन दर्ज कराया जा रहा है।
ये कागजात रखना जरूरी
हज यात्रा में आवेदन करने के लिए हज यात्री को अपना पासपोर्ट, फोटो, आधार, बैंक पासबुक, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ अपना आवेदन दर्ज करना होगा। ध्यान रहें कि अस्वस्थ रहने वाले यात्रियों को जिन्हें हार्ट, श्वसन या किसी भी प्रकार की समस्या है, उन्हें इस यात्रा में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।