कर्नाटक। Hair Dryer Blast: कई बार हम स्विच बोर्ड में चार्ज लगाए हुए ही फोन यूज करने लगते हैं जिसकी वजह से उसमें ब्लास्ट हो जाते हैं। इस तरह की पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है। जहां एक हेयर ड्रायर में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में महिला के दोनों हाथ कट गए है। वहीं जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को बागलकोट जिले के इलकल कस्बे में बासम्मा यारानल नाम की एक महिला हेयर ड्रायर चेक कर रही थी और इसी दौरान हेयर ड्रायर ब्लास्ट हो गया। हेयर ड्रायर के फटने से महिला की उंगलियां और हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए है।
दरअसल, एक कूरियर से एक युवक ये हेयर ड्रायर लेकर आया था। ये पार्सल राजेश्वरी नाम की महिला का था। वो इस समय घर पर नहीं थी तो उसने फ़ोन करके अपनी पड़ोसी महिला को बासम्मा यारानल पार्सल लेने और इसके बाद उसे चेक करने के लिए कहा थ। इसी दौरान ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है की मेड इन चाइना का ये केमेई ब्रांड का हेयर ड्रायर था।
Hair Dryer Blast: पीड़ित महिला ने बताया की कूरियर वाले की मौजूदगी में उसने हेयर ड्रायर चेक किया। इस हादसे में महिला ने अपनी सभी उंगलियां खो दी है। इस मामले की और भी तरीके से जांच की जा रही है। शुरुवात में महिला ने बताया था की उसने ये खरीदा है, बाद में उसने इनकार कर दिया. 37 वर्षीय बसम्मा यरनल, पूर्व सैनिक पपन्ना यरनल की विधवा हैं, जिनकी 2017 में जम्मू-कश्मीर में तैनात रहने के दौरान बिजली के झटके से दुखद मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद महिला हॉस्पिटल में एडमिट है और उनका इलाज चल रहा है।