नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि शनिवार को पाकिस्तान के हैकरों ने एक बार फिर भाजपा की अधिकारिक वेबसाइट को निशाना बनाते हुए हैक कर दिया था। वेबसाइट हैक करने के बाद हैकर्स ने वेबसाइट में 27 फरवरी का जिक्र किया है। वहीं हैर्स पे गीदड़ भभकी भरे मैसेज के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा है। वेबसाइट हैक होने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोग स्क्रीनशोट्स शेयर कर रहे हैं और अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि कुछ समय बाद ही बीजेपी की आईटी टीम ने वेबसाइट वापस सुधार लिया था।
Read More: तीन दर्जन चंदन के पेड़ चोरी, ग्राम पंचायत ने दर्ज नहीं कराई शिकायत
गौरतलब है कि भाजपा की वेबसाइट को हैकरों ने पहले भी निशाना बनाया था। मई में जब पीएम मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे थे इस दौरान हैकरों ने ल्ली बीजेपी की वेबसाइट हैक कर ली थी। हैकर्स ने वेबसाइट हैक कर पूरा मेन्यू बदल दिया था। मेन्यू में हर जगह बीफ लिख दिया गया था।
Read More: कीटनाशक युक्त पैरा खाने से 20 गायों की मौत, 100 से अधिक बीमार, इलाके में हड़कंप
क्या हुआ था 27 फरवरी को
दरअसल 27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग विमान से पाकिस्तानी एफ16 विमान को मार गिराया था। हालांकि इसके बाद पाकिस्तानियों ने उनके विमान को भी गिरा दिया था। इस दौरान अभिनंदन पाकिस्तान में गिरे थे। इसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया था।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hASjDIqzzuw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>