Gyanvapi Masjid: The new video of the survey went viral

ज्ञानवापी मस्जिद: सर्वे का नया वीडियो हुआ वायरल, दिखा शिवलिंग जैसी गोल आकृति और ये चिन्ह

Gyanvapi Masjid new viral video : उसके चारों ओर वादी एवं प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट कमिश्नर की टीम दिख रही है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: May 31, 2022 12:23 pm IST

नई दिल्ली। Gyanvapi Masjid new viral video  : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से संबंधित एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शिवलिंग जैसी गोल आकृति दिखाई दे रहा है। इसके अलावा वे सभी सभी चिह्न दिख रहे हैं जिनका उल्लेख कोर्ट कमिश्नर ने अपने सर्वे में किया है। सोमवार शाम लीक हुए इस वीडियो में ज्ञानवापी मस्जिद का वुजूखाना, उसके चारों ओर वादी एवं प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट कमिश्नर की टीम दिख रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी जारी

हालां​कि लीक हुए वीडियो ने एक संदेह पैदा कर दिया है। दरअसल सर्वे रिपोर्ट में मस्जिद के तीनों गुंबदों के नीचे त्रिशूल जैसी आकृति का उल्लेख किया गया था, जबकि लीक वीडियो में वे आकृतियां नहीं दिख रही हैं। वहीं मस्जिद की दीवारों पर लगभग एक दर्जन जगह उकेरे गए त्रिशूल के अलावा फूल भी नजर आ रहे हैं। जिसे लेकर अब केस में भटकाव की स्थिति आ गई। हालांकि ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े किसी भी वीडियो और फोटो का हम दावा नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें:  आज पैतृक गांव में होगा सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार ने करवाया पोस्टमार्टम

वीडियो में नगर निगम के कर्मचारी वुजूखाना का पानी निकालते दिख रहे हैं। पानी निकालने के बाद काले पत्थर की बनी शिवलिंग जैसी आकृति उभरती है। कोर्ट कमिश्नर ने इसकी ऊंचाई 2.5 फीट और व्यास चार फीट बताई है। मस्जिद के तहखाने में पुराने पत्थरों से बने तीन खंभे भी दिखे हैं जिन पर सनातन संस्कृति के प्रतीक चिह्न उकेरे दिख रहे हैं। वीडियो में ऐसे चिह्न मस्जिद की पश्चिमी और पूर्वी दीवालों पर भी हैं। ये सभी लीक हुए वीडियो के मुताबिक है। जिसका हम दावा नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें:  8 फीसदी से ऊपर रह सकती है देश की आर्थिक विकास दर, सरकार आज करेगी आंकड़ों का एलान

 
Flowers