सामने आया ज्ञानवापी ​मस्जिद के 12 फीट लंबे शिवलिंग का वीडियो! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

सामने आया ज्ञानवापी ​मस्जिद के 12 फीट लंबे शिवलिंग का वीडियो! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस! Gyanvapi Masjid 12 feet long Shivling Video Viral

  •  
  • Publish Date - May 17, 2022 / 07:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नई दिल्ली: Gyanvapi Masjid Shivling वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम कल पूरा हो चुका है। सर्वे के बाद यह दावा किया जा रहा है कि मस्जिद परिसर स्थि​त वजू स्थान में एक शिवलिंग मिला है। शिवलिंग मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने शिवलिंग वाले स्थान को सील करने का निर्देश दिया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये ही वो शिवलिंग है, जो ज्ञानवापी मस्जिद में मिला है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: ससुराल में फंदे से लटकी मिली महिला की अस्पताल में मौत, माता-पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Gyanvapi Masjid Shivling वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने इसे शिवलिंग बताया है तो कुछ यूजर्स इसे फाउंडेशन और फाउंटेन भी बता रहे हैं। अब ट्विटर पर भी ‘ज्ञानवापी’ ट्रेंड करने लगा है। बता दें कि इस वायरल वीडियो की iBC24 पुष्टि नहीं करता है।

Read More: मध्यप्रदेश में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के आंकड़े, ग्वालियर, भोपाल सहित इन शहरों में बढ़ी एक्टिव मरीजों की संख्या

वजुखाने में 12 फीट 8 इंच का शिवलिंग!

हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने दावा किया कि ज्ञानवापी के वजुखाने में 12 फीट 8 इंचा का शिवलिंग मिला है। उनका कहना है कि यह शिवलिंग नंदीजी के सामने है और पूरा पानी निकालकर देखा गया, शिवलिंग 12 फीट 8 इंच का है, जो काफी अंदर गहराई तक है, शिवलिंग जब मिला तो लोग झूम उठे और हर-हर महादेव के नारे लगे।

Read More: बायो टॉयलेट के नाम पर बड़ा खेल, बगैर काम किए किसने कर दिया करोड़ों का भुगतान ? 

तीन दिन तक चला मस्जिद का सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर पहला सर्वे का 14 मई को हुआ था। पहले दिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सर्वे हुआ। राउंड-1 में सभी 4 तहखानों के ताले खुलवा कर का सर्वे किया गया। 15 मई को दूसरे राउंड का सर्वे हुआ। दूसरे दिन भी चार घंटे सर्वे का काम चला, लेकिन कागजी कार्रवाई के कारण सर्वे टीम डेढ़ घंटे देर से बाहर निकली। राउंड -2 में गुंबदों, नमाज स्थल, वजू स्थल के साथ-साथ पश्चिमी दीवारों की वीडियोग्राफी हुई। मुस्लिम पक्ष ने चौथा ताला खोला।

Read More: धर्मांतरण की क्लास…कौन कर रहा ब्रेनवॉश…CMS स्कूल में पढ़ाया जा रहा था धर्मांतरण का पाठ?

तीसरे दिन के सर्वे में मिला शिवलिंग!

सोमवार को तीसरे दिन करीब 2 घंटे का काम हुआ। सर्वे टीम नंदी के पास के कुएं से लेकर बाकी बचे इलाकों का मुआयना किया। फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी हुई। हिंदू पक्ष दावे मजबूत होने की बात कर रहा है तो मुस्लिम पक्ष कुछ न मिलने का दावा कर रहा है। सर्वे में शामिल वकील ने नाम न छापने की शर्त पर बताया था कि तीन कमरों में सर्प, कलश, घंटियां, स्वास्तिक, संस्कृत के श्लोक और स्वान की मूर्तियां मिली हैं, जो उनके लिए सबसे अहम सबूत हैं। इसके अलावा हिंदू मंदिरों के खंभे मिले हैं।

Read More: मध्यप्रदेश सरकार ने देर रात किया प्रशासनिक अफसरों का तबादला, देखिए पूरी सूची