नई दिल्ली। Gyanvapi case ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे के दूसरे दिन आज जांच टीम तहखाने के अंदर गई, जहां से कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। तहखाने के अंदर से ऐसी सबूत मिले हैं, जिसके बाद पूरे मामले का रुख बदल सकता है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को मुस्लिम पक्ष के सहयोग और ताला खोलने के बाद टीम मस्जिद और तहखाने में भी दाखिल हुई है। इस बीच हिन्दू पक्ष ने दावा किया है कि तहखाने में मंदिर से सम्बन्धित कई प्रतीक चिह्न मिले हैं।
शनिवार को मुस्लिम पक्ष के सहयोग और ताला खोलने के बाद टीम मस्जिद और तहखाने में भी दाखिल हुई है। इस बीच हिन्दू पक्ष ने दावा किया है कि तहखाने में मंदिर से सम्बन्धित कई प्रतीक चिह्न मिले हैं। हिन्दू पक्ष के वकील अनुपम द्विवेदी ने दावा किया कि अभी तक की जांच में विभिन्न बिंदुओं पर टेंपल आर्किटेक्ट सामने आए हैं। नमाज के कारण दोपहर 12:30 बजे सर्वे को रोक दिया गया था।
Read More: पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, अब हफ्ते में एक दिन मिलेगी छुट्टी, आदेश हुआ जारी
लंच के बाद दोबारा 2:30 बजे सर्वे शुरू हुआ। इसमें दूसरे तहखानों की जांच के साथ ही सभागार के अंदर बारीकियों से सर्वे हुआ। अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने कहा कि एएसआई ने ज्ञानवापी के तहखानों की जांच शुरू की है। वहां हिन्दू मंदिर के निशान मिले हैं।