Gyanvapi Case: आज होगी मुस्लिम पक्ष पर केस की अर्जी पर सुनवाई, अधिवक्ता ने लगाया था ये आरोप

Gyanvapi Case: Hearing on the application of Muslim side today : आज होगी मुस्लिम पक्ष पर केस की अर्जी पर सुनवाई, अधिवक्ता ने लगाया था ये आरोप

  •  
  • Publish Date - June 6, 2022 / 08:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Gyanvapi Case:  नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई होने वाली है। आज विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वोत्तमा नागेश वर्मा की अदालत में वुजूखाने में हाथ-पैर धोने और हिंदुओं की आस्था के अपमानित करने के मामले में सुनवाई होगी। अंजुमन इंतजमिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन और 1000 अज्ञात के खिलाफ अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने कोर्ट मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

कोर्ट मे अधिवक्ता ने CRPC की धारा 156 (3) के तहत आवेदन दिया। इस आवेदन में कहा गया है कि मुस्लिम पक्ष ने सैकड़ों वर्षों से यह जानते हुए कि यहां शिवलिंग मौजूद है, जानबूझकर वुजूखाने में हाथ पैर धोकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि वह हमारे आराध्य भगवान शिव का स्थान है। यह कृत्य हिंदू समाज के लिए अपमानजनक है और अपराध के श्रेणी में आता है।

Read More : बर्थडे पार्टी में दोस्त की मां पर ही डोल गई युवक की नियत, बनाया हवस का शिकार

अविमुक्तेश्वरानंद के प्रार्थना पत्र पर भी आज सुनवाई

आज ज्ञानवापी प्रकरण में प्रभारी जिला जज त्रिभुवन की अदालत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से दाखिल अर्जेन्ट प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई होगी। बता दें अविमुक्तेश्वरानंद ने शनिवार को परिसर में मिले शिवलिंग जैसी आकृति के पूजा-भोग करने की अर्जी पर सुनवाई करने गुहार लगाई थी। शनिवार को अदालत ने अर्जी पर मुंसरिम की आख्या न होने पर सुनवाई सोमवार तक टाल दी थी। जिसके बाद आज इसपर सुनवाई होगी।

Read More : मूसेवाला की हत्या के बाद एक और बड़ी घटना की साजिश, गृह मंत्रालय ने यहां जारी किया अलर्ट