गुवाहाटी के मूर्तिकार कर रहे हैं बारिश रुकने का बेसब्री से इंतजार

गुवाहाटी के मूर्तिकार कर रहे हैं बारिश रुकने का बेसब्री से इंतजार

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 05:58 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 05:58 PM IST

गुवाहाटी, पांच अक्टूबर (भाषा) असम के गुवाहाटी में मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण पूरा करने के लिए बारिश रुकने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

गुवाहाटी के पांडु क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से चितिंत रतन पॉल बारिश रुकने और सूर्य की किरणों के निकलने का इंतजार कर रहे हैं।

पॉल का दावा है कि मूर्तिकार के रूप में अपने लगभग 50 वर्षों के करियर में उन्होंने लगातार इतनी लंबी बारिश नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि असम के सबसे बड़े शहर के अन्य मूर्तिकारों की तरह वह भी मौसम साफ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि समय पर दुर्गा प्रतिमाओं का निर्माण पूरा हो सके।

पॉल ने अपनी कार्यशाला में प्रतिमाओं के लिए मिट्टी के विशेष सजावटी टुकड़ों को अंतिम रूप देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘मैं इस पेशे में 49 साल से हूं और दुर्गा पूजा से पहले कभी इतने लंबे समय तक बारिश नहीं हुई। हम वास्तव में इस बात को लेकर चिंतित हैं कि मूर्तियों का निर्माण कैसे पूरा किया जाए।’

उन्होंने कहा, ‘हम मूर्तियों को सुखाने के लिए लकड़ी, कोयला और यहां तक ​​कि एलपीजी सिलेंडरों से जुड़े बर्नर का भी उपयोग कर रहे हैं।’

पॉल के बेटे कंचन ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि काम को ठीक से कैसे पूरा करें। हमें अब पेंटिंग पर काम करना है और मूर्तियां अभी सूखी भी नहीं हैं।’

पॉल की कार्यशाला को इस वर्ष लगभग 20 ऑर्डर मिले हैं, सभी ऑर्डर गुवाहाटी से हैं, केवल एक ऑर्डर नलबाड़ी में डिलीवर किया जाना है, जो यहां से लगभग 70 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने प्रतिमाओं का ऑर्डर पूरा करने में सहायता के लिए हर साल की तरह ही इस साल भी हर साल की तरह इस बार भी सात से नौ अतिरिक्त कर्मचारियों को काम पर रखा है, जबकि कुछ अन्य लोगों को नियमित आधार पर नियुक्त किया जाता है।

पास में ही स्थित एक कार्यशाला में काम करने वाले रंजन पॉल भी अपनी चिंता साझा करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं ग्वालपाड़ा से हूं और पूजा के ऑर्डर के लिए यहां आया हूं। इस साल हमारे पास दुर्गा प्रतिमाओं के लिए चार ऑर्डर हैं और बारिश के कारण समय पर काम पूरा करना मुश्किल है।’

उन्होंने कहा, ‘इस कार्यशाला के मालिक हमारे साथ दिन-रात काम कर रहे हैं। हम केवल यही उम्मीद कर सकते हैं कि मौसम थोड़ा साफ हो जाए।’

गुवाहाटी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस महीने अब तक शहर में 106.4 मिमी बारिश हुई है।

इसने नौ अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहने तथा एक या दो बार बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

शहर में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण कई हिस्सों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश