गुवाहाटी: सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में जीएसटी आयुक्तालय के अधिकारी को गिरफ्तार किया

गुवाहाटी: सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में जीएसटी आयुक्तालय के अधिकारी को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 10:21 PM IST

गुवाहाटी, एक जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने रिश्वत लेने के आरोप में गुवाहाटी स्थित उत्पाद शुल्क और सेवा कर आयुक्तालय के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

सीबीआई ने एक बयान में कहा, ”जीएसटी आयुक्तालय में सहायक आयुक्त (सीजीएसटी) एम श्रीनिवास राव को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”

शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया था कि उसे कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे तथा आरोपी ने उसे कई बार सीजीएसटी कार्यालय भी बुलाया था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने निर्माण कार्य कराया था और इसके लिए सभी करों का भुगतान भी कर दिया था।

उसने आरोप लगाया कि मामले की जानकारी लेने के लिए जब वह सीजीएसटी कार्यालय गया तो सहायक आयुक्त ने दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित ने सहायक आयुक्त से बातचीत की और उसे दो लाख रुपये की जगह 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के लिए राजी किया। इसके बाद सीबीआई ने उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जब आरोपी रिश्वत की राशि ले रहा तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई ने बयान में कहा, ”गुवाहाटी और हैदराबाद में आरोपी के आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। मामले की जांच जारी है।”

भाषा प्रीति सुभाष

सुभाष