गुरुग्राम: आग लगने के कारण 40 से अधिक झुग्गियां जलकर राख; कोई हताहत नहीं

गुरुग्राम: आग लगने के कारण 40 से अधिक झुग्गियां जलकर राख; कोई हताहत नहीं

गुरुग्राम: आग लगने के कारण 40 से अधिक झुग्गियां जलकर राख; कोई हताहत नहीं
Modified Date: April 30, 2025 / 11:18 am IST
Published Date: April 30, 2025 11:18 am IST

गुरुग्राम, 30 अप्रैल (भाषा) गुरुग्राम के सेक्टर 102 में बुधवार को सुबह एक बस्ती में भीषण आग लगने से 40 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और कोई भी घायल नहीं हुआ।

अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब तीन बजकर 50 मिनट पर कबाड़ के ढेर में आग लगी जो द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 102 पर कई झुग्गियों में फैल गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि गैस के कई छोटे सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद आग तेजी से फैल गई। भीम नगर, सेक्टर 29, सेक्टर 37 और उद्योग विहार से दमकल के 10 से अधिक वाहन मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को तीन घंटे से अधिक समय लगा।

अधिकारी ने बताया कि गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने के कारण आग और भड़क गई, जिसे बुझाने में दमकल के 10 से अधिक वाहन और 50 कर्मी जुटे।

अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हालांकि 40 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, लेकिन हमारे अग्निशमन कर्मी पास के इलाके में लगभग 100 झुग्गियों को बचाने में कामयाब रहे।’’

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में