नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश बुलाकी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए।
गुरु रविदास जुलूस को संबोधित करते हुए बुलाकी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह पिछले एक दशक में गरीबों को बुनियादी विकास और शिक्षा प्रदान करने में ‘विफल’ रही है। बुलाकी ने पिछड़े वर्गों का समर्थन करने के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा की।
समिति द्वारा लाल किले से करोल बाग तक वार्षिक श्री गुरु रविदास जुलूस का आयोजन किया गया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और ‘शीश महल’ के निर्माण, शराब नीति, मोहल्ला क्लीनिक और कक्षाओं में कथित घोटाले जैसे मुद्दों का हवाला दिया।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश