अमृतसर: Guru Granth Sahib ‘insulted’ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विवाह समारोह में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को ले जा रहे वाहन की ‘‘जांच’’ से ‘‘गुरु का अपमान हुआ।’’>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: इस राज्य के पूर्व मंत्री का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे बीमार
Guru Granth Sahib ‘insulted’ एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पवित्र ग्रंथ ले जा रहे वाहन को चंडीगढ़ में मान के आधिकारिक आवास पर जांच के लिए रोका गया। उन्होंने कहा कि यह ‘‘गुरु के ओहदे और सम्मान का अपमान’’ है। साथ ही, धामी ने कहा कि इसे दिखाने वाले एक कथित वीडियो ने सिखों की भावनाओं को आहत किया है।
धामी ने कहा, ‘‘यह और भी दुखद था कि यह घटना राज्य के मुख्यमंत्री के आवास पर हुई, जो हर धर्म के प्रचार और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना तथा धार्मिक ग्रंथ के सम्मान और महत्व को समझना उनकी जिम्मेदारी है।’’
धामी के नेतृत्व में एसजीपीसी के कई सदस्यों ने सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को मांग वाला एक ज्ञापन सौंपा। सात जुलाई को मुख्यमंत्री मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की।
राजौरी के गांव में 12 से अधिक मौत किसी रहस्यमयी…
26 mins ago