गुलमर्ग गोंडोला रोपवे सेवा एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए बंद किये जाने के बाद फिर से शुरू

गुलमर्ग गोंडोला रोपवे सेवा एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए बंद किये जाने के बाद फिर से शुरू

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 03:52 PM IST

श्रीनगर, 25 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग शहर के गोंडोला रोपवे सेवा शुक्रवार को एहतियात के तौर पर संक्षित समय के लिए अस्थायी रूप से बंद किये जाने के बाद फिर से शुरू कर दी गई। आतंकवादी हमले में दो सैनिकों के शहीद होने और दो अन्य व्यक्तियों के मारे जाने के बाद प्राधिकारियों ने रोपवे सेवा अस्थायी तौर पर बंद कर दी थी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

बृहस्पतिवार को हुए हमले में दो सैनिक शहीद हो गए और दो कुली मारे गए जबकि एक अन्य कुली और एक सैनिक घायल हो गया। आतंकवादियों ने पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सेना के एक वाहन पर हमला किया था।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार के आतंकवादी हमले के बाद सुबह कुछ घंटे के लिए बंद की गई रोपवे सेवा को बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शानदार दृश्यों और अद्वितीय पर्वतीय अनुभवों के साथ सालभर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जाने जाने वाला गोंडोला सुरक्षा आकलन और उपाय पूरे होने के बाद फिर से चालू कर दिया गया है।

गुलमर्ग में गोंडोला दुनिया की दूसरी सबसे लंबी और दूसरी सबसे ऊंची केबल कार सेवा है। यह दो चरणों में लोगों को 13,976 फुट की ऊंचाई पर अफरवत चोटी के पास कोंगदूरी पर्वत तक ले जाती है।

भाषा अमित रंजन

रंजन