‘एक साल तक तुम्हें यहीं खड़ा रख सकता हूं’, मंत्री के बेटे ने महिला कॉन्स्टेबल को दी धमकी, फिर जो हुआ सोशल मीडिया में ट्रेंड हो गया

'एक साल तक तुम्हें यहीं खड़ा रख सकता हूं', मंत्री के बेटे ने महिला कॉन्स्टेबल को दी धमकी, फिर जो हुआ सोशल मीडिया में ट्रेंड हो गया

  •  
  • Publish Date - July 12, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

सूरत: देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसा ही मामला गुजरात के वराछा क्षेत्र से सामने आया है, जहां गुजरात सरकार के राज्यमंत्री कुमार कानाणी के बेटे ने देर रात नियमों का उल्लंघन किया। इसके बाद वहां तैनात महिला कांस्टेबल और राज्यमंत्री कुमार कानाणी के बेटे के बीच जमकर बहस हो गई। अब इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: रायपुर जिले के तिल्दा में मिले 8 नए कोरोना मरीज, एक डॉक्टर भी हुआ कोरोना संक्रमित

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे भाजपाई मंत्री के बेटे प्रकाश और उनके दोस्त कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर घूमते पाए गए। बताया गया कि इस दौरान मंत्री कुमार कानाणी का बेटा बिना मास्क के घूमते पाया गया। इसके बाद वहां तैनात महिला कांस्टेबल ने दोनों को रोक लिया और बिना मास्क के घमने को लेकर सवाल पूछने लगी। इसके बाद बात इतनी बढ़ी की दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच ड्रामा लगभग डेढ़ घंटे चला। इस दौरान जमकर गाली गलौच भी हुई।

Read More: IBC24 की पुरानी खबरों का स्क्रीनशॉट वारयल कर अफवाह फैलाने की कोशिश, छवि खराब करने की कोशिश, सतर्क रहें

वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में मंत्री के बेटे प्रकाश यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘मेरे पास पावर है। 365 दिन तक तुम्हें यहीं खड़ा कर सकता हूं। इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल प्रकाश को कड़ा जवाब देते हुए कहती हैं कि वो उनके या उनके पिता की नौकरानी नहीं हो जो वो उन्हें एक साल तक यहां खड़ा कर सकते हैं।

Read More: पार्टी में नाबालिग लड़कियों को बुलाकर पहले पिलाई जाती है शराब, फिर पूरी करते थे हवस, सड़क पर घूमती मिली 6 युवतियां

पुलिसकर्मी ने इसके बावजूद अपने सीनियर अधिकारी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन राज्य मंत्री का नाम आते ही अधिकारी ने उस पुलिसकर्मी को घर जाने का आदेश दिया और उन्हें वापस अपने घर जाना पड़ा। इस घटना के बाद सुनीता यादव ने पुलिस सेवा को छोड़ने का फैसला किया और इस्तीफा दे दिया। इस मामले के सामने आने के बाद सूरत के कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Read More: इस राज्य में कल से नहीं होगा लॉकडाउन, संभाग आयुक्त ने ऐसी खबरों को सिर्फ अफवाह बताया