Kirodi Singh Bainsla death news : जयपुर, 31 मार्च (भाषा) गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया। बैंसला कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
पढ़ें- 3 IAS अधिकारियों की DPC स्वीकृत..विकास नरवल को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति
बैंसला के सहयोगियों ने बताया कि गुर्जर आरक्षण को लेकर देश-दुनिया में चर्चा में रहे बैंसला कुछ दिन से बीमार थे।
पढ़ें- स्टेज पर डांसिंग मूव के बीच फट गई मशहूर सिंगर की पैंट.. टेप चिपकाकर दीं परफॉर्मेंस
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुर्जर नेता के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया,‘‘कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार दुखद है। समाज सुधार एवं समाज को संगठित करने में आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।’’
पढ़ें- BSEB 10th Result 2022 Updates: आज जारी होंगे 10वीं बोर्ड के रिजल्ट..ऐस देख सकेंगे नतीजे
विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैंसला का निधन गुर्जर समाज और उनके खुद के लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गुर्जर गांधी चले गए, इससे बड़ा दुख गुर्जर समाज के लिए हो नहीं सकता।’’
कर्नल बैंसला से जुड़े रहे शैलेंद्र सिंह धाभाई ने इसे गुर्जर समाज के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘बैंसला ने पिछड़े वर्ग व गुर्जर समाज के लिए चेतना जगाने का काम किया। हमेशा उनके मन में गुर्जर समाज के भले की चिंता रहती थी और वह बहुत ही दृढ़ निश्चयी (व्यक्ति) थे।’’