गुजरात के मोरबी में एलपीजी सिलेंडर में रिसाव के कारण दम घुटने से दो लोगों की मौत

गुजरात के मोरबी में एलपीजी सिलेंडर में रिसाव के कारण दम घुटने से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 08:03 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 08:03 PM IST

मोरबी (गुजरात), 20 जनवरी (भाषा) गुजरात के मोरबी जिले के मालिया कस्बे में एलपीजी सिलेंडर लीक होने के कारण दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

माली मिलाना थाने के निरीक्षक रतनसिंह गोहिल ने बताया कि झारखंड के रहने वाले कुलदीप चूरामन (21) और गोपाल गिरधारी (20) के शव रविवार सुबह मोटा दहिसरा गांव में एक श्रमिक कॉलोनी में उनके किराए के कमरे से बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने दोनों को बिस्तर पर पड़ा देखा और उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गोहिल ने बताया, ‘‘दोनों ने एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करके खाना पकाया और फिर सो गए। हमने पाया कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। राजकोट के एक अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम से पता चला कि खाना पकाने वाले सिलेंडर से गैस के संदिग्ध रिसाव के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।’’

भाषा आशीष नरेश

नरेश