गुजरात: एसआईटी ने गोदाम में हुए विस्फोट की जांच शुरू की, घटनास्थल का निरीक्षण किया

गुजरात: एसआईटी ने गोदाम में हुए विस्फोट की जांच शुरू की, घटनास्थल का निरीक्षण किया

गुजरात: एसआईटी ने गोदाम में हुए विस्फोट की जांच शुरू की, घटनास्थल का निरीक्षण किया
Modified Date: April 3, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: April 3, 2025 7:58 pm IST

डीसा, तीन अप्रैल (भाषा) गोदाम में हुए विस्फोट की जांच के लिए गुजरात सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल ने बृहस्पतिवार को घटनास्थल का दौरा किया और अपना काम शुरू कर दिया।

इस विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई थी।

राज्य सरकार ने मंगलवार को बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे के निकट गोदाम में हुए भीषण विस्फोट से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भविन पंड्या के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया।

 ⁠

एसआईटी सदस्यों ने बृहस्पतिवार सुबह डीसा सर्किट हाउस में बैठक की और फिर बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना सहित जिले के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पंड्या ने डीसा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने आज से ही अपनी जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल का दौरा करने के बाद स्थानीय अधिकारियों से आवश्यक जानकारी एकत्र की है।’’

भविन पंड्या राज्य राजस्व विभाग में सचिव (भूमि सुधार) के पद पर कार्यरत हैं।

जिला पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला था कि पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले एल्युमीनियम पाउडर के कारण गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ और आग लग गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में