Gujarat Results 2022: कांग्रेस का सबसे ​चर्चित चेहरा जिग्नेश मेवाणी चुनाव हारे, कांग्रेस से BJP में आए उम्मीदवार ने ही हराया

Gujarat Results 2022: गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट(Vadgam Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी चुनाव हार गए हैं। उन्हें गुजरात कांग्रेस के युवा चेहरे के तौर पर देखा जाता है। मेवाणी को बीजेपी उम्मीदवार मणिभाई वाघेला(Manibhai Vaghela) ने 1 हजार 525 वोटों से हराया है।

Gujarat Results 2022: कांग्रेस का सबसे ​चर्चित चेहरा जिग्नेश मेवाणी चुनाव हारे, कांग्रेस से BJP में आए उम्मीदवार ने ही हराया

Gujarat Election Result 2022

Modified Date: December 8, 2022 / 04:19 pm IST
Published Date: December 8, 2022 4:18 pm IST

Gujarat Election Result 2022: गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट(Vadgam Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी चुनाव हार गए हैं। उन्हें गुजरात कांग्रेस के युवा चेहरे के तौर पर देखा जाता है। मेवाणी को बीजेपी उम्मीदवार मणिभाई वाघेला(Manibhai Vaghela) ने 1 हजार 525 वोटों से हराया है।

बता दें कि जिग्नेश मेवाणी 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे और उन्हें कांग्रेस पार्टी का समर्थन प्राप्त था। बीजेपी उम्मीदवार मणिभाई वाघेला पहले कांग्रेस में ही थे और 2017 में टिकट नहीं मिलने के बाद वह बीजेपी में चले गए थे। बाघेला 2012 से 2017 तक वडगाम के ही विधायक थे, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट से दलपत भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है।

जिग्नेश मेवाणी पीएम नरेंद्र मोदी पर एक ट्वीट करने के मामले में 10 दिनों तक हिरासत में भी रह चुके हैं, उनका जन्म 11 दिसंबर 1982 में गुजरात के अहमदाबाद जिले में हुआ था, उनके पिता 1987 में अहमदाबाद नगर निगम से एक क्लर्क के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे, गुजरात के सौराष्ट्र इलाके के ऊना गांव में दलितों पर हुए अत्याचार के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था। मेवानी ने इसको लेकर अहमदाबाद से ऊना तक दलित अस्मिता यात्रा की थी, यह 15 अगस्त 2016 को खत्म हुआ था।

 ⁠

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 157 सीट पर आगे चल रही है और कांग्रेस 16 पर ही सिमट गई है, पहली बार गुजरात के चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही आम आदमी पार्टी को 4 सीट मिली है। वहीं अन्य भी 4 सीट पर आगे चल रहे हैं।

read more: ‘थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं’ चुनाव आयोग के फैसले से पहले जयराम ठाकुर ने किया ऐलान

read more: जामनगर उत्तर सीट से क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को बडी बढ़त

read more: Balodabazar News : उपजेल में कैदी की मौत। कोर्ट ने सुनाई थी 20 साल की सजा। कल ही जेल में कराया गया था दाखिल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com