गुजरात। Gujarat Morbi: गुजरात के मोरबी में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में कई कर्मचारी घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात 8 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद कई लोगों के चपेट में आने की संभावना जताई गई। साथ ही मलबे में दबे लोगों को निकालने रेस्क्यू अभियान जारी किया गया। वहीं इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
मोरबी के अग्निशमन अधिकारी, देवेन्द्र सिंह जड़ेजा ने बताया कि, “रात करीब 8 बजे, फायर स्टेशन पर एक कॉल आई कि एक नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, उसका एक साइड स्लैब गिर गया है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और बचाव किया।” एक व्यक्ति अभी भी फंसा हुआ था, केवल उसका चेहरा दिखाई दे रहा था और उसका पूरा शरीर स्लैब और कंक्रीट के बीच फंसा हुआ था। लगभग 3 बजे हमने उसे भी बचाया और अस्पताल रेफर किया।”
Gujarat Morbi:वहीं इस हादसे के बाद बीजेपी विधायक दुर्लभजीभाई देथरिया ने कहा कि, “मोरबी में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है, एक स्लैब जिसे भरा जा रहा था, गिर गया…यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार से अनुरोध करेंगे कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।” यह ठेकेदार या अधिकारी है…”
#WATCH | Devendra Singh Jadeja, Fire Officer, Morbi says, ” Around 8 pm, a call was received at the Fire station that a side slab of a new Medical College, that is being constructed, has collapsed…our team reached the spot and rescued 4 people. One person was still trapped,… https://t.co/sxUoAoThkZ pic.twitter.com/4kJBdwY2IB
— ANI (@ANI) March 8, 2024
#WATCH | Gujarat: A slab of a newly constructed Medical College, collapsed in Morbi. Rescue operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/0kWMaWrAhp
— ANI (@ANI) March 8, 2024
#WATCH | Durlabhjibhai Dethariya, BJP MLA says, ” Construction of govt medical college is going on in Morbi, a slab which was being filled collapsed…it is an unfortunate incident. Will request the govt to take action against whoever is responsible for it, whether it is the… https://t.co/sxUoAoThkZ pic.twitter.com/spX2QzItEA
— ANI (@ANI) March 8, 2024