सोमनाथ (गुजरात), 21 नवंबर (भाषा) गुजरात सरकार का तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ बृहस्पतिवार को गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर के पास शुरू हुआ जिसमें नौकरी, पर्यटन, ग्रामीणों की आय और अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने यहां प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रभास पाटन शहर में 11वें चिंतन शिविर का उद्घाटन किया।
इसमें कहा गया है कि विचार-मंथन सत्र में भाग लेने वालों में सभी मंत्री, शीर्ष नौकरशाह, विभिन्न विभागों और सरकारी संस्थाओं के प्रमुख और कलेक्टर शामिल हैं।
यह आयोजन चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा जिसमें रोजगार के अवसर बढ़ाने के तरीके, गांवों में रहने वाले लोगों की आय बढ़ाना, सरकारी योजनाओं की संतृप्ति और स्थानीय स्वशासी निकायों की मदद से पर्यटन क्षेत्र का विकास करना शामिल है।
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रुशिकेश पटेल ने कहा, ‘‘हमने अगले दो दिनों के दौरान इन विषयों पर विचार-मंथन के लिए चार समूह बनाए हैं। प्रत्येक समूह में मंत्रियों और अधिकारियों के बीच आवंटित विषय पर चर्चा होगी।’’
पहले दिन युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करने के तरीकों का पता लगाने के लिए एक समूह चर्चा आयोजित की गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि खेल एवं युवा सेवा मंत्री हर्ष सांघवी और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा में भाग लिया।
भाषा संतोष रंजन
रंजन