अहमदाबाद, 24 जनवरी (भाषा) गुजरात सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में जाने की योजना बना रहे राज्य के नागरिकों के लिए एक विशेष टूर पैकेज की शुक्रवार को घोषणा की।
गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि इस टूर पैकेज के तहत एक वातानुकूलित बस प्रतिदिन सुबह सात बजे अहमदाबाद के राणिप बस डिपो से प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
यह सेवा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा 27 जनवरी की सुबह राणिप डिपो से पहली बस को हरी झंडी दिखाने के बाद शुरू होगी।
तेरह जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा।
संघवी ने गांधीनगर में पत्रकारों से कहा, ‘‘हिंदू सनातन धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व है। इस महाकुंभ में शामिल होने के इच्छुक गुजरात के श्रद्धालुओं की परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने गुजरात से प्रयागराज तक प्रतिदिन एसी वोल्वो बसों का परिचालन करने की पहल की है।’’
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच की दूरी लगभग 1,200 किलोमीटर है, इसलिए बस मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक रात रुकेगी। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में ठहराव भी पैकेज में शामिल है।
संघवी ने कहा, ‘‘गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए मात्र 8,100 रुपये में प्रति व्यक्ति के वास्ते तीन रात और चार दिन का पैकेज तैयार किया गया है। यह गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) और पर्यटन निगम की संयुक्त पहल है। पैकेज में यात्रा के साथ-साथ ठहरने की सुविधा भी शामिल होगी।’’
उन्होंने बताया कि इस पैकेज में तीन रात के लिए प्रवास और बस यात्रा शामिल है तथा प्रयागराज में एक रात ठहरने की व्यवस्था गुजरात पैवेलियन में की गई है।
इस प्रयागराज पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग 25 जनवरी से राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि राज्य के लोग महाकुंभ में शामिल हो सकें। क्योंकि प्रयागराज में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए स्थिति के अनुसार समय और सुविधाओं में बदलाव हो सकता है।’’
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव