राजकोट: ive killed and 11 injured as car tyre collides गुजरात के राजकोट जिले में गोंडल के पास मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी दिशा से आ रही राज्य परिवहन निगम की बस से टकरा गयी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 11 लोग घायल हो गये।
ive killed and 11 injured as car tyre collides गोंडल ग्रामीण थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं बस के नौ यात्रियों को मामूली चोट आई है। उन्होंने कहा, ‘‘कार गोंडल की तरफ जा रही थी और बिलिया गांव के पास टायर फट जाने से उसका संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी तरफ चली गयी और बस से टकरा गयी।’’ अधिकारी ने बताया कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष थे।
Read More: गंदी बात की इस एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज, तस्वीरें ऐसी कि आप भी हार बैठेंगे दिल