गुजरात: अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

गुजरात: अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

गुजरात: अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: January 27, 2021 6:32 pm IST

अहमदाबाद, 27 जनवरी (भाषा) गुजरात के राजकोट शहर के पास से संचालित किए जा रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के बहाने अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राजकोट पुलिस के विशेष अभियान समूह के निरीक्षक आर वाई रावल ने कहा कि सभी आरोपी 20 वर्षीय हैं और उन्हें कॉल सेंटरों में काम करने का अनुभव था।

उन्होंने कहा, ‘इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए वे अमेरिकी नागरिकों को फोन पर कम ब्याज पर ऋण देने का लालच देते थे और फिर गिफ्ट वाउचर खरीदने के लिए उनके सोशल सिक्यॉरिटी नंबर का इस्तेमाल करते थे।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि सभी आरोपी अहमदाबाद के निवासी हैं। आरोपी मनोज शर्मा, रतन करण, विक्की सिंह और साहिल हाल ही में शहर के बाहरी इलाके में एक अज्ञात सरगना द्वारा खोले गए फर्जी कॉल सेंटर में काम करने के लिए राजकोट चले गए थे।

भाषा

शुभांशि अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में