गुजरात: नहर से बरामद हुआ सड़ा-गला शव, कचरा गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया; वीडियो वायरल

गुजरात: नहर से बरामद हुआ सड़ा-गला शव, कचरा गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया; वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 12:49 AM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 12:49 AM IST

मेहसाणा (गुजरात), 31 दिसंबर (भाषा) गुजरात के मेहसाणा जिले में नगरपालिका का कचरा ढोने वाले एक वाहन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें नहर से बरामद हुए सड़े-गले शव को कचरा वैन से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद ‘कड़ी नगरपालिका’ के अधिकारियों ने कहा कि निचले स्तर के कर्मचारियों ने शव को अस्पताल ले जाने के लिए कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में भेजने का फैसला किया, क्योंकि नगरपालिका के पास वर्तमान में शव ले जाने वाली कोई गाड़ी नहीं है।

उन्होंने बताया कि यह घटना 29 दिसंबर को हुई जब शव शहर की सीमा के बाहर एक नहर से बरामद किया गया और चूंकि शव बुरी तरह सड़ चुका था, इसलिए कोई भी उसे अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं था।

रात में एक अन्य वाहन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने इसका एक वीडियो बना लिया, जिसमें कड़ी नगरपालिका की कचरा संग्रहण गाड़ी को नर्मदा नहर के निकट से शव लेकर कड़ी कस्बे के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाते हुए देखा जा सकता है।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश