गुजरात : विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग होने पर दलित व्यक्ति की पिटाई
गुजरात : विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग होने पर दलित व्यक्ति की पिटाई
हिम्मतनगर, 13 मार्च (भाषा) गुजरात के साबरकांठा जिले में विवाहित महिला से प्रेम संबंध रखने के आरोप में एक दलित व्यक्ति की पिटाई की गई। महिला के पति और रिश्तेदारों ने व्यक्ति को कथित तौर पर निर्वस्त्र घुमाया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ग्यारह मार्च की रात को इदर कस्बे के पास एक गांव में घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में लगभग 20 वर्षीय युवक को निर्वस्त्र अवस्था में घुमाते हुए देखा जा सकता है, जबकि भीड़ उस पर हमला करती और परेशान करती दिख रही है।
साबरकांठा के पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने कहा, ‘‘वायरल वीडियो के आधार पर महिला के पति और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शादीशुदा महिला के साथ संबंध रखने वाले इस व्यक्ति को हिम्मतनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर इदर कस्बे में उसके घर से अगवा कर लिया गया, उसकी पिटाई की गई और निर्वस्त्र घुमाया गया। पीड़ित को माफीनामा लिखने के बाद ही छोड़ा गया।’’
पटेल ने बताया, ‘‘बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद हमने पीड़ित से संपर्क किया। आज (बृहस्पतिवार) मामला दर्ज किया गया। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत अपहरण, हमला और अन्य अपराधों के अलावा एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश

Facebook



