गुजरात: पुलिस पर हमला करने के आरोप में कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज

गुजरात: पुलिस पर हमला करने के आरोप में कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज

गुजरात: पुलिस पर हमला करने के आरोप में कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: April 4, 2025 / 11:09 pm IST
Published Date: April 4, 2025 11:09 pm IST

वेरावल (गुजरात), चार अप्रैल (भाषा) गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में शुक्रवार को दंगा करने और ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को घायल करने के आरोप में कांग्रेस की गुजरात इकाई के विधायक विमल चूडासमा और उनके 39 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सोमनाथ सीट से विधायक और 39 अन्य लोगों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रभास पाटन इलाके में एक तोड़फोड़ अभियान को रोकने की कोशिश की और जब पुलिस ने मौके पर एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव किया।

पुलिस ने बताया कि कांग्रेस विधायक सहित 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

 ⁠

जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने बताया कि राजस्व अधिकारी अनिल भगत की शिकायत के आधार पर प्रभास पाटन पुलिस ने चुडासमा और 39 अन्य के खिलाफ दंगा करने, अवैध रूप से एकत्र होने और सरकारी कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों का पालन करने से रोकने और उन्हें चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

जडेजा ने कहा, ‘‘शुक्रवार सुबह जब स्थानीय प्रशासन प्रभास पाटन में अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रहा था तो चुडासमा और 39 अन्य लोग मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को काम करने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने तोड़फोड़ अभियान का विरोध किया और उनपर पथराव किया।’’

भाषा प्रीति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में