Gujarat BJP leader Pradeep Singh Vaghela resigns : अहमदाबाद। गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। गुजरात में बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई। बता दें कि गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदीप सिंह वाघेला का महत्वपूर्ण योगदान था। इतना ही नहीं प्रदीप सिंह वाघेला ने 7 दिन पहले ही दे दिया था लेकिन संगठन ने स्वीकार आज किया हैं। प्रदीप सिंह वाघेला का यों इस्तीफा देना बीजेपी के लिए गंभीर विषय है।
Gujarat BJP leader Pradeep Singh Vaghela resigns : प्रदीप राज्य में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के बाद दूसरे ताकतवर नेता हैं। प्रदीपसिंह वाघेला ने कहा, ‘हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है।’ प्रदीपसिंह वाघेला संगठन महासचिव का पद संभाल रहे थे। पहले चर्चा थी कि भार्गव भट्ट ने इस्तीफा दे दिया है।
read more : Morena news: एक को बचाने के चलते मुसीबत में पड़ी दो और जान, दो लोगों की मौत, जानें माजरा
एक साथ हुए इस्तीफों पर भाजपा की ओर से कोई भी बात करने को तैयार नहीं है। तो अब प्रदीप सिंह वाघेला के इस्तीफे के बाद राजनीति गरमा गई है। रजनी पटेल ने आगे कहा कि प्रदीप सिंह वाघेला पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता हैं और रहेंगे। लेकिन अब वह निजी कारणों से पार्टी से दूर रहना चाहते हैं।
Follow us on your favorite platform: