पालनपुर (गुजरात), 23 नवंबर (भाषा) गुजरात में वाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता स्वरूपजी ठाकोर ने शनिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गुलाबसिंह राजपूत को 2,442 मतों से हराया।
मतगणना के आखिरी दो चरण में ठाकोर ने राजपूत को पीछे छोड़ दिया। ठाकोर को 92,176 वोट मिले, जबकि राजपूत को 89,734 मत मिले। निर्दलीय उम्मीदवार मावजी पटेल 27,195 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र से जीत के बाद कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफे के कारण वाव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हो गया था।
वाव सीट पर जीत के साथ गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा की सीटों की संख्या 162 हो गई है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप